कॉम्प्युटर हँग का होते?
Computer Hang होना बहुत ही आम समस्या है, Computer अचानक चलते चलते रुक जाता है, या फिर Windows Loading के दौरान रुक जाता है, Computer के Hang होने के बहुत से कारण हो सकते है चलिए जानते है उन कारणों को जिसकी वजह से आपका Computer Hang Ho Raha Hai:
Hard Drive
Hard Disk Drive में अगर कोई ख़राब Area है तो भी आपका Computer Hang हो सकता है। अगर Computer चलते-चलते Hang होने लगे या Computer अचानक Hang होकर Blue Screen Error कर दे या Restart हो तो Hard Disk में ख़राब Area हो सकता है।
Computer में वायरस
वायरस होने पर तो Computer Bios में तो Hang नहीं होगा लेकिन Windows Start Up के समय या Windows के पूरी तरह से Open होने के बाद होगा, किसी File को Open करने पर Computer Hang हो या फिर Computer धीरे Work करे तो इसका मतलब है की Computer में वायरस है। उसके लिए आप कोई भी अच्छे एंटी-वायरस से पूरे Computer को Scan करे।
Processor ज्यादा गरम होना
अगर Computer गरम हो रहा है या बार-बार Restart हो रहा है तो आप CPU Fan को चेक करे की वो सही से काम कर रहा है की नहीं यदि CPU Fan नहीं चला रहा है या Loose है तो उसे अच्छे से Tight करे अगर फिर भी CPU ज्यादा गरम है तो दूसरा Processor लगाये CPU बदलने के बाद भी आपका Processor ज्यादा गरम हो रहा है तो फिर आपके Mother Board के Power Section में ख़राबी है।
Motherboard को Repair करे या फिर दूसरा Motherboard लगाये, Motherboard की खराब होने से भी Computer Hang होता है।
No comments:
Post a Comment