Slow कॉम्पुटर ला Fast कसे करावे
Slow Computer Ko Fast Kaise Kare इस Post के माध्यम से आपको बिल्कुल आसान सी भाषा में हम समझाएँगे, आशा करते है की आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी Post पसंद करते रहे।
आज सभी लोग किसी ना किसी प्रकार से Computer Use करते है। चाहे Office का Work हो या, Bank में, Hospitals में भी Computer का उपयोग किया जाता है आपने भी Computer का Use किया होगा और आपको भी लगा होगा की आपका भी Computer Slow Chal Raha Hai जिससे आपको अपना Work करने में परेशानी आ रही होगी।
तो Friends अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है आज हम आपकी यह परेशानी दूर कर देंगे। और आपको बताएँगे की आप अपने Pc Ki Speed Kaise Badaye जिससे आपको काम करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी और आपका Computer पहले से भी Fast चलने लगेगा।
इस Post के माध्यम से आप Laptop और Computer Ki Speed बढ़ा सकते है तो आइये Friends अब जानते है की System Ko Fast Kaise Kare अगर आप भी अपने Computer Ki Speed Fast करना चाहते है तो यह Post How To Increase Computer Speed In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Computer Ko Fast Kaise Kare In Hindi
नीचे दी गई Steps को Follow करके आप Computer Ki Speed बढ़ा सकते है:
एक ही Antivirus Install करे
अपने Computer में एक से ज्यादा Anti Virus को Install ना करे, इससे आपकी Computer की Speed पर बुरा असर पड़ता है। ज्यादा Anti Virus आपके System को Slow कर देता है।
अगर आपके Computer में Windows 8 या उससे उपर का Version है तो आप अपने Computer में कोई Anti Virus Install ना करे आप अपने Windows Defender Software को ही Update करते रहे उसका Update Notification आपको मिलता रहेगा।
Uninstall Games And Software
जो Game आप Play नहीं करते और जो Software आपके Use में नहीं आ रहा है, उसे अपने Computer से Uninstall कर दे। कोशिश करे अपने Computer को Fresh और Usefull रखने की जिससे आपका काम Fast और Speed से हो।
Clear Temporary Files
जब भी हम कोई Software या Program Run करते है तो वो Temporary Files Generate करता है। ये Temporary Files Computer में Tmp Folder में Save रहती है। हम कभी भी Temporary Files को Delete करने की नहीं सोचते लेकिन ऐसा करना बहुत ज़रुरी है Temporary Files को Delete करने से हमारे Computer की Speed में सुधार आता है।
Disk Cleanup Use करे
हमारे Computer पर बहुत सी ऐसी Files है जो काम की नहीं है जिनका कोई Use नहीं है। बहुत सी Installation Files ऐसी है जो Software Uninstall करने पर भी रह जाते है ये Unnecessary Files आपके Hard Disk पर Space भी घेर लेती है। और Pc/Laptop को भी Slow करती है। इसलिए Disk Cleanup की मदद से इन Files को Clean करना ज़रुरी है इससे सभी Unnecessary Files आप Computer से Delete कर पाओगे।
Desktop Screen Clean रखे
Computer के Main Screen पर आप ज़रुरी Icon के अलावा कोई और Data या File ना रखे Desktop Screen पर जितनी ज्यादा Files Save रहेगी वह आपके Computer को उतनी ही Slow रखेगी।
क्योंकि Desktop पर Save Files आपके C Drives में ही जाती है जिससे Ram ज्यादा Consume होती है। और आपका Pc Slow Work करता है।
Recycle Bin को खाली रखे
जब हम Computer पर कुछ Delete करते है तो वह हमारे Recycle Bin में चला जाता है। और वो ज्यादा Space ले लेता है इसलिए Recycle Bin को हमेशा Clear रखे अगर हम चाहे तो इस तरह से भी Delete कर सकते है जो Recycle Bin में भी नहीं जाएगा और Delete हो जाएगा Shift+Delete Button को Press करे तो Recycle Bin में नहीं जाएगा और Directly Delete हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment