Whatsapp Backup Kya Hai
व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री बैकअप लेने से पहले हम यह जान लेते है की Whatsapp Backup Kya Hota Hai ?
Whatsapp Backup, Whatsapp के Original Data की एक Copy File होती है। जिससे की कभी Original Data Lost हो जाता है तो हम इनका इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए कभी भी आपका Whatsapp Data Lost हो जाए तो आप व्हाट्सएप बैकअप ले सकते है जो की बहुत ही आसान है।
चलिए अब जानते है की यदि आप Whatsapp Backup लेते है तो इससे आपको क्या फायदा मिलता है।
Whatsapp Backup Lene Ke Fayde (Benefits)
Whatsapp Backup लेने के कुछ फायदे भी होते है जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है।
Restore All Media : आप अपनी पुरानी Chats को भी वापस पा सकते है और Photos, Videos को भी फिर से प्राप्त कर सकते है।
Save Messages : Message के Backup को Google Drive पर Save रखने से अगर आपका Phone Reset भी हो जाता है या Software Delete हो जाये तो आपके Message Save रहते है और आपको Whatsapp Backup Messages वापस मिल जाते है।
Retrieve All Format Data : इससे आप आपका Format हुआ Data भी फिर से प्राप्त कर सकते है।
तो अगर आप Whatsapp Backup ले लेते है तो आपको यह फ़ायदे होते है और आपका Lost हुआ Data भी आपको वापस मिल जाता है
अब जानते है …
Whatsapp Backup Kaise Kare (Whatsapp Backup Google Drive Location)
व्हाट्सएप्प का बैकअप कैसे ले
Whatsapp Backup करने का तरीका बहुत ही आसान होता है। हम आपको Whatsapp Backup Google Drive की Help से करने का तरीका बताएँगे।
Open Whatsapp Messenger : व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप लेने के लिए आपको अपने Mobile में Whatsapp को Open करना होता है।
Menu : अब Menu के Option में जाकर Setting पर Click करे।
Chats : Setting पर जाने के बाद आपको कुछ Options दिखेंगे जिसमें आपको Chat का Option मिलेगा उस पर Click करे।
Chat Backup : Chat के Option पर Click करने के बाद आपको Next पेज पर कुछ Options मिलेंगे। जिसमें Chat Backup के Option पर Click करे।
Set Google Drive Setting : Chat Backup पर Click करने के बाद आपके सामने Whatsapp Backup का Page Open होगा। आपको इस Page पर सारे Options को Set करना है।
Back Up To Google Drive : इस Option में आपको अपने Backup का Time Set करना है जैसे- Never, Only When I Tap “Back Up”, Daily, Weekly, Monthly इनमें से आप जिस तरह से Backup लेना चाहते है उस Option को Select करे।
Account : Account के Option में आपको अपना वो Account दिखाई देगा जिससे आप अपने Mobile पर Registered है। आप अपने जिस Google Account पर Backup लेना चाहते है उस Account को Select करे।
Back Up Over : इसमें आपको 2 Option मिलेंगे। Wi-fi और Wi-fi Or Cellular आप जिस Option का उपयोग करके Backup लेना चाहते है उसे Select करे।
Include Videos : यदि आपको अपने Backup में Videos को भी Add करना है तो आप इस Option पर Click करे।
Back Up : इसके बाद Backup के Option पर Click कर दे।
Backup पर Click करते ही आपके Backup की Process होना शुरू हो जाएगी और आपके सारे Chats अब Safe हो जाएँगे। अगर Message Delete भी हो जाते है तो आप उन्हें Restore कर सकते है।
यह तो बात हुई Android Phone में Whatsapp Backup लेने की लेकिन अगर आप Iphone User है तो Iphone में Whatsapp Backup Karne Ka Tarika भी आपको आगे बताया जा रहा है।
Whatsapp Backup Iphone – अपने Iphone में Whatsapp Backup Kaise Le
व्हाट्सएप्प बैकअप कैसे ले
दोस्तों क्या आपके पास Iphone है और आप अपने Whatsapp का Backup लेना चाहते है ?.. तो आगे बताई गई Steps को Follow करके आप अपने Iphone में Whatsapp Backup ले सकते है।
तो आइये जानते है Iphone में Whatsapp Backup Kaise Karte Hain
Open Settings : सबसे पहले अपने Iphone में Setting को Open करे।
Click Apple Id Banner : अब Apple Id Banner पर Click करे।
Tap Icloud : इसके बाद Icloud पर Click करे।
Turn On Icloud Access : अब इसी Page पर Scroll Down करे और Whatsapp के सामने वाले Switch को On करके Icloud Access को On कर दीजिए।
इस तरह आप Icloud On करने के बाद Whatsapp Backup ले सकते है।
तो बस अब आपका Whatsapp Backup हो गया है अब आपकी Delete Chats या Videos और Whatsapp का पूरा Data आपको वापस मिल जाएगा।
Whatsapp Backup App के द्वारा कैसे करे ?
क्या आप भी Whatsapp का Backup लेने के लिए किसी अच्छे App का Use करने के बारे में सोच रहे है ?…
Internet पर आपको ऐसे बहुत से Apps मिल जाएँगे जिसकी मदद से आप अपने Whatsapp का Backup ले सकते है लेकिन यह व्हाट्सएप्प बैकअप एप्प, Third Party Apps होते है जिससे की आपके फ़ोन में Malware या Virus आने का खतरा रहता है।
तो बेहतर होगा की आप Whatsapp Backup लेने के लिए गूगल ड्राइव बैकअप व्हाट्सप्प का ही Use करे और यदि Iphone Use करते है तो Icloud का Use करे क्योंकि इस तरह आप Safe और Easy तरीके से Whatsapp Backup ले सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने यहाँ पर सिखा Whatsapp Ka Backup Kaise Le इस तरह आप Easy तरीके से Whatsapp Backup ले सकेंगे और अपने Lost हुए Whatsapp Data को वापस पा सकेंगे।
आज की Post में आपने जाना …
- Whatsapp Backup क्या है।
- Whatsapp Backup लेने के फायदे क्या होते है।
- Whatsapp का Backup कैसे लिए जाता है।
- iPhone में Whatsapp Backup कैसे करे।
साथ ही कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment Box में Comment करके बताए और आप कब अपने Whatsapp का Backup ले रहे है यह भी बताए।
इस Post को अपने दोस्तों के साथ ज़रुर Share करे जिसके लिए आप Instagram, Facebook और Whatsapp का Use कर सकते है, जिससे की कभी उनके Whatsapp का Data Delete हो जाता है तो वो भी अपने Whatsapp Data को फिर से प्राप्त कर सके।
Thank You.
No comments:
Post a Comment